Wednesday, June 12, 2013

एनडीए में पड़ी फूट तो मोदी ने कहा 'एक भारत श्रेष्ठ भारत'

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को मिली नयी जिम्मेदारी को लेकर बीजेपी के भीतर घमासान का दौर जारी है। काफी मान मनोबल के बाद बीजेपी के लौह पुरुष लाल कृष्ण आडवाणी भले ही अपने इस्तीफे देने से पीछे हट गए है, लेकिन मोदी पर मचे बवाल से अब एनडीए में फूट बढ़ने लगी है। नीतीश कुमार एनडीए से अलग होने की बात कह रहे है तो वहीं बीजेडी ने भी तीसरे मोर्चे की आवाज बुलंद कर ली है। पार्टी में आडवाणी को नजरअंजाद किए जाने से शिवसेना भी नाराज हो गए है। मोदी के खिलाफ बोलने वालों की तादात अब बढ़ने लगी है।वहीं बीजेपी में चुनाव प्रभारी पद की कमान संभालने के बाद अहमदाबाद में डेयरी पर एक कायर्क्रम में मोदी दिखाई दिए। एक ओर जहां मोदी के कारण बीजेपी में फूट बढ़ रही है तो वहीं मोदी पद संभालने के बाद देश को नया नारा दे रहे है। मोदी ने कमान संभालते के बाद 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' का नारा भी दिया। मोदी के इस नारे में भले ही देश को जोड़ने की बात झलक रही हो लेकिन आलम ये है कि मोदी के कारण बीजेपी में फूट तो पड़ ही गई है। हो सकता कि एनडीए को इसके लिए बारी कीमत भुगतनी पड़ी। गौरतलब है कि गोवा में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को बीजेपी के चुनाव प्रभारी बनाए गए। मोदी को मिली इस जिम्मेदारी से बीजेपी नेता लाल कृष्ण आडवाणी इस कदर नाराज हुए कि उन्होंने बीजेपी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। बाद में पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह और संघ प्रमुख के मनाने पर आडवाणी माने है, लेकिन अब भी मोदी के नाम पर बीजेपी पर भारी पड़ा संकट खत्म नहीं हुआ है।

No comments:

Post a Comment