बीजेपी जेडीयू के बीच गठबंधन पर जारी घमासान
अब बढ़ता जा रहा है। बीजेपी की लाख कोशिशों के बावजूद जेडीयू एनडीए से अलग
होने का मन बना रही है। कल पटना में जेडीयू की निर्णायक बैठक से पहले आज
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर जेडीयू कोर कमेटी की बैठक चल रही है।
लेकिन इस बैठक में भाग लेने के लिए उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी नहीं
पहुंचे हैं।
बैठक
में जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के अलावा श्रवन कुमार,
और विजय चौधरी मौजूद हैं। ये तीनों लोग नीतीश कुमार के काफी करीबी माने
जाते हैं। इसके अलावा जेडीयू कोटे से बिहार सरकार में मंत्री पी के शाही और
श्याम रजक भी इस अहम बैठक में पहुंचे हैं।
सूत्रों
के मुताबिक सीएम आवास के अंदर जेडीयू कोर कमेटी की बैठक जारी है। बैठक के
अंदर जाने पर मीडिया पर रोक लगाई गई है। जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव आज रात
पटना पहुंचेंगे। शरद यादव के आने के बाद फिर एक बैठक होगी। इसके बाद ही आगे
के गठबंधन पर फैसला होगा। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जेडीयू की
बैठक में उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को भी बैठक में भाग लेने के लिए
बुलाया गया था। लेकिन सुशील कुमार मोदी ने बैठक में आने से इंकार कर दिया।
बिहार
में एनडीए के संयोजक और बीजेपी नेता नंद किशोर यादव ने कहा है कि नीतीश
कुमार ने उन्हें और सुशील मोदी को आज बातचीत के लिए बुलाया था। लेकिन अब वो
उनसे मिलने नहीं जा रहे। मोदी पर आज एक अंग्रेजी अखबार में इश्यू उठाया था
कि पीएम कौन होगा। हम इसके लिए अधिकृत नहीं है। इसके लिए सीनीयर लीडर हैं।
बीजेपी ने मोदी को चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष घोषित किया है। बिहार की
जनता में मोदी लोकप्रिय हैं। बिहार की जनता ने एनडीए को बहुमत दिया है। हम
चाहते हैं कि गठबंधन बना रहे। लेकिन जिनको गठबंधन पर फैसला लेना है हम
उनके फैसले का इंतजार कर रहे हैं।
वहीं,
जेडीयू नेता साबिर अली ने कहा है कि उनकी पार्टी संयम बनाए हुए। लेकिन
बीजेपी के नेता अपना संतुलन खो रहे हैं। बीजेपी को मेरा मश्विरा है कि जो
नेता अपना संतुलन खो दिए हैं वो अपने को ठीक कर लें। राजनीति में एक बार
लकीर खींची जाती है। फैसला उनको लेना था। हमने दिसंबर तक फैसला करने का समय
दिया था। लीड उनको ही लेना था। बेहतरीन तरीके से उनको सहयोग दे रहे थे।
No comments:
Post a Comment