इराक में बुधवार को गोलीबारी और विस्फोट की
अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई और 21 घायल हो गए। समाचार
एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक स्थानीय पुलिस सूत्रों ने बताया कि मकदादिया शहर
के नजदीक स्थित एक गांव में फुटबाल के एक चर्चित मैदान में हुए विस्फोट
में तीन लोगों की मौत हो गई और 15 घायल हो गए।
एक
अन्य घटना किर्कुक शहर में हुई जहां सेना के एक कर्नल को उनकी कार में
गोली मार दी गई। आंतरिक मंत्रालय के सूत्र ने बताया कि इस दिन बगदाद के
शुला जिले में हुए एक विस्फोट में छह लोग घायल हो गए।
No comments:
Post a Comment