Friday, June 14, 2013

इनकम टैक्स का विप्रो को 816 करोड़ रुपये का नोटिस

आयकर विभाग ने विप्रो को 816 करोड़ रुपये के बकाया टैक्स का नोटिस भेजा है। आयकर विभाग ने वित्त वर्ष 2009 के लिए ये नोटिस विप्रो को भेजा है। इसके पहले इंफोसिस, डब्ल्यूएनएस और आईगेट को भी नोटिस भेजे जा चुके हैं। विप्रो को कहना है कि कंपनी को नोटिस नहीं मिला है और एसेसमेंट जारी है। कंपनी नोटिस के खिलाफ अर्जी दाखिल करेगी।
मार्च में कंपनी को आयकर विभाग से वित्त वर्ष 2009 के लिए ड्राफ्ट एसेसमेंट ऑर्डर मिला था। वित्त वर्ष 2009 में विप्रो ने इनकम टैक्स के सेक्शन 10ए के तहत बेंगलुरु के सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क के लिए टैक्स छूट ली थी। इसके अलावा कंपनी पर वित्त वर्ष 2001-2008 के लिए 3900 करोड़ रुपये से ज्यादा का टैक्स बकाया है।
इनकम टैक्स का विप्रो को 816 करोड़ रुपये का नोटिस

No comments:

Post a Comment