मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का
रिकॉर्ड तोड़ने वाले नवोदित क्रिकेटर सरफराज खान का चयन भारतीय अंडर-19
क्रिकेट टीम में हो गया है। इससे जिले के खिलाड़ी और खेल प्रेमी गदगद हैं।
खिलाड़ी इसे जिले के लिए बड़ी उपलब्धि मान रहे हैं। आजमगढ़ विकास संघर्ष
समिति और जिला क्रिकेट संघ ने संयुक्त ह्यरुप से रोडवेज स्थित जिला
कार्यालय में समारोह का आयोजन कर सरफराज के पिता व उसके कोच नौशाद खान का
माल्यापर्ण कर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया।
सरफराज
सगडी तहसील के बासूपार गांव का निवासी है। 2009 में उसने मुंबई के
प्रसिद्ध हैरिस सील्ड टूर्नामेंट में 439 रन बनाकर सचिन तेंदुलकर का
रिकॉर्ड तोड़ा था। सचिन ने इस टूर्नामेंट में 346 रन बनाए थे। अब सरफराज का
चयन ऑस्ट्रेलिया में होने वाली अंडर-19 त्रिकोणीय क्रिकेट प्रतियोगिता के
लिए भारतीय टीम में हुआ है। सरफराज 15 सदस्यीय टीम में शामिल है और 22 जून
को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगा भारत का पहला मैच 30 जून को ऑस्ट्रेलिया
के साथ होगा। सरफराज के चयन से खिलाड़ियों के साथ ही क्रिकेट प्रेमी भी
गदगद हैं।
सरफराज
के पिता नौशाद के गांव आने पर रविवार को आजमगढ़ विकास संघर्ष समिति के
अध्यक्ष और जिला क्रिकेट टीम के सचिव एसके सत्येन के नेतृत्व में रोडवेज
स्थित कार्यालय में समारोह का आयोजन कर नौशाद का स्वागत किया गया। लोगों ने
नौशाद को जहां मिठाई खिलाई वहीं फूलमालाओं से लाद दिया। सत्येन ने कहा कि
सरफराज का चयन जिले के लिए बड़ी उपलब्धि है। अब्दुल्ला इकबाल के बाद सरफराज
दूसरे खिलाड़ी हैं जिनका चयन भारतीय टीम में हुआ है। इस प्रतियोगिता को
2014 में होने वाले अंडर-19 वर्ल्ड कप की तैयारी के रूप में भी देखा जा रहा
है।
No comments:
Post a Comment