Friday, June 14, 2013

इंग्लैंड में 17000 डॉलर खर्च कर पा सकते हैं 'सच्चा प्यार'

क्या आपने कभी सोचा है कि आपको अपना सच्चा प्रेम पाने के लिए कितनी कीमत खर्च करनी पड़ी थी? इंग्लैंड में हुए एक ताजा सर्वेक्षण के अनुसार, सच्चा प्रेम पाने के लिए एक ब्रिटिश नागरिक को औसतन 17,238 डॉलर खर्च करने पड़ते हैं। इंग्लैंड के समाचार पत्र 'डेली मेल' की रिपोर्ट के अनुसार, इंग्लैंड की सबसे बड़ी कैशबैक वेबसाइट क्विडको डॉट कॉम द्वारा 2,000 लोगों पर करवाए गए एक ताजा अध्ययन में पाया गया कि उन्होंने सच्चे प्रेम की तलाश में 13 लोगों के साथ डेट पर गए और 11 बार डिनर किया। पहली डेट पर 100 पाउंड से भी अधिक खर्च करने के बावजूद इनमें से सात बार की गई डेटिंग बहुत बुरी साबित रही है।
सर्वे में शामिल अधिकांश लोगों ने स्वीकार किया कि एक बार रिश्ते में आ जाने के बाद अपने विवाह के लिए इस तरह की डेटिंग पर खर्च को बचाने को तरजीह देनी चाहिए। अध्ययन के अनुसार, प्रेम में गिरफ्त युवक का पहला साल काफी महंगा साबित होता है, जिसमें प्रेमी युगल औसतन 3,629 पौंड खर्च करते हैं। जैसे-जैसे प्रेमी युगल सेटल होने लगते हैं वे एक-दूसरे पर प्रेम प्रकट करने में खर्च में कटौती करने लगते हैं और अगले ही साल इस खर्च में 1,000 पौंड तक की गिरावट आ जाती है। अंतत: जैसे ही प्रेमी युगल विवाह करने का निश्चय कर लेते हैं, इस खर्च में फिर से कमी आती है। सर्वेक्षण के अनुसार, पहली बार प्रेम में पड़ने के बाद विवाह के दिन तक प्रेमी युगल औसतन प्रत्येक डेट पर 120 पौंड खर्च करते हैं।
इंग्लैंड में 17000 डॉलर खर्च कर पा सकते हैं 'सच्चा प्यार'

No comments:

Post a Comment