देश और दिल्ली-एनसीआर एक बार फिर
शर्मसार है। एनसीआर गुड़गांव में एक मासूम से बेहद बेरहमी से बलात्कार किया
गया। मासूम को गंभीर हालत में सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां
उसका ऑपरेशन किया गया है। राहत की बात ये कि बच्ची की हालत अब स्थिर है।
वहीं वारदात के 24 घंटे बाद भी गुड़गांव पुलिस के हाथ खाली हैं।
साइबर
सिटी गुड़गांव में पांच साल की बच्ची से हुए बलात्कार कांड के बाद
गुड़गांव पुलिस पर हर तरफ से नजर है। अबतक उसे आरोपी का सुराग भी नहीं मिला
है। लेकिन गुड़गांव पुलिस ने मासूम से बलात्कार करने वाले बलात्कारी को
पकड़ने के लिए कमर कस ली है। पुलिस की दो टीमें बलात्कारी की तलाश में जुटी
हुई हैं। हर मुमकिन जगहों पर लगातार दबिश दी जा रही है।
यही
नहीं गुडगांव के पुलिस कमिश्नर आलोक मित्तल के मुताबिक पुलिस ने पीड़ित
बच्ची के ममेरे भाई के बयान के आधार पर आरोपी का स्केच तैयार कर लिया है।
सीसीटीवी समेत तमाम सुराग को खंगाला जा रहा है। पुलिस ने बलात्कारी से
जुड़ी जानकारी देने वाले को 50 हजार रुपये के इनाम का भी ऐलान किया है।
पुलिस
के मुताबिक शनिवार दोपहर गुड़गांव के डीएलएफ इलाके में ब्रिस्टल होटल के
पास आयोजित एक भंडारे में खाना खाने गई पांच साल की बच्ची को किसी शख्स ने
बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। फिर उसके साथ बेहद बर्बरता से बलात्कार किया
गया। बलात्कार के बाद बच्ची को मेट्रो पिलर नंबर 47-48 के बीच फेंककर
आरोपी फरार हो गया। बच्ची किसी तरह घर पहुंची और उसे सिविल अस्पताल ले जाया
गया।
डॉक्टरों
ने वहां बच्ची का ऑपरेशन किया। लेकिन उसकी खराब हालत के मद्देनजर शनिवार
देर शाम उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया। सफदरजंग में
बच्ची का दोबारा ऑपरेशन किया गया। बताया जा रहा है कि बच्ची की अब पहले से
बेहतर है। पीडिता के पिता ने इस बारे में कहा कि डॉक्टरों के मुताबिक
ऑपरेशन हो गया है पर अभी किसी को मिलने की इजाजत नहीं है। पुलिस मामले की
जांच कर रही है।
दिल्ली-एनसीआर
में मासूम से एक बार फिर जिस बेरहमी से बलात्कार हुआ है उससे इंसानियत
शर्मसार है। गुड़गांव पुलिस कई टीम बनाकर आरोपी के जल्द ही पकड़ने का दावा
कर रही है। लेकिन हकीकत ये है कि 24 घंटा बीत जाने के बाद भी गुडगांव पुलिस
का हाथ खाली है।
No comments:
Post a Comment