Wednesday, June 19, 2013

सस्ती होगी एयरटेल, आइडिया की 2जी सर्विसः सूत्र

2जी डेटा चार्जेस की दरें कम करने की जंग तेज हो गई है। सूत्रों से मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक वोडाफोन की तरह भारती एयरटेल और आइडिया सेल्यूलर भी 2जी डेटा के टैरिफ में कटौती कर सकते हैं। भारती एयरटेल और आइडिया सेल्यूलर 2जी डेटा के टैरिफ 60-80 फीसदी तक घटा सकते हैं।
दरअसल मंगलवार को ही वोडाफोन ने 2जी प्री-पेड और पोस्ट-पेड ग्राहकों के लिए डेटा चार्जेस की दरें 80 फीसदी तक घटा दी हैं। वोडाफोन ने डेटा चार्जेस की दरें 10 पैसे प्रति 10 केबी से घटाकर 2 पैसे प्रति 10 केबी कर दी हैं। वोडाफोन ने कर्नाटक, उत्तर प्रदेश (पश्चिम), मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 2जी डेटा सर्विस की नई दरें लागू की हैं।
सस्ती होगी एयरटेल, आइडिया की 2जी सर्विसः सूत्र
सूत्रों का कहना है कि भारती एयरटेल और आइडिया सेल्यूलर की तरफ से भी नॉन-मेट्रो सर्किलों में 2जी डेटा के टैरिफ में कटौती की जा सकती है। सूत्रों की मानें तो भारती एयरटेल 2जी डेटा सर्विस का टैरिफ 10 पैसे प्रति केबी से घटाकर 2-4 पैसे प्रति केबी कर सकती है। भारती एयरटेल पोस्ट-पेड और प्री-पेड दोनों ग्राहकों के टैरिफ में कटौती करेगी।
वहीं आइडिया सेल्यूलर पोस्ट-पेड ग्राहकों के लिए जीपीआरएस199 और जीपीआरएस299 जैसे प्लान में डेटा सर्विस का टैरिफ घटा सकती है। प्री-पेड ग्राहकों के लिए 148 रुपये और 73 रुपये के रिजार्च कूपन पर डेटा टैरिफ में कटौती संभव है।

No comments:

Post a Comment