मॉनसून के आने से गर्मी से तो राहत मिल गई
लेकिन महंगाई और बढ़ गई है। हफ्ते भर के अंदर देशभर में सब्जियों का भाव
आसमान पर पहुंच गया है। जोरदार बारिश की वजह से सब्जियों की फसल को नुकसान
हुआ है और नतीजा ये कि दाम आसमान पर पहुंच गए हैं। 1 हफ्ते के अंदर आलू
करीब 33 फीसदी महंगा हो गया है।
लुधियाना
में आलू की कीमत 15 रुपये से बढ़कर 20 रुपये किलो हो गई है, तो दिल्ली में
ये 24 रुपये से बढ़कर 28 रुपये हो गया है। टमाटर तो आम आदमी के किचन से लगभग
गायब ही हो गया है। लुधियाना में टमाटर 20 रुपये से बढ़कर सीधे 40 रुपये
किलो हो गया है। और मुंबई के लोगों को तो 1 किलो टमाटर के लिए कम से कम 60
रुपये देने पड़ रहे हैं।
भारी
बारिश की वजह से टमाटर की काफी फसल खराब हुई है और ये जल्दी खराब होने
वाली सब्जी भी है इसलिए दाम भी तेजी से बढ़े हैं। जोरदार बारिश की वजह से
सब्जियों की फसल तो खराब हुई ही है साथ ही मंडी में सब्जियों की सप्लाई भी
घट गई है। और नतीजा ये हुआ कि रिटेल में दाम आसमान पर पहुंच गए हैं।
1
हफ्ते के अंदर प्याज करीब 33 फीसदी महंगा हो गया है। लुधियाना में प्याज
का भाव 15 रुपये से बढ़कर 20 रुपये किलो हो गया है। दिल्ली वालों को 1 किलो
प्याज के लिए कम से कम 27 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं। मुंबई और अहमदाबाद में
प्याज 20 रुपये किलो मिल रहा है।
लेकिन
बारिश में चाय का स्वाद बढ़ाने वाली अदरक का हाल तो और बुरा है क्योंकि
ऊंचे भाव की वजह से ये आम आदमी की चाय की प्याली से गायब होती जा रही है।
मुंबई में अदरक का औसत रिटेल भाव 220 रुपये हो गया है। दिल्ली, अहमदाबाद और
लुधियाना में भी अदरक करीब 150 रुपये किलो मिल रही है।
बारिश
की वजह से सब्जियों के दाम में लगी आग किचन का बजट बुरी तरह बिगाड़ रही है।
देशभर में हो रही भारी बारिश की वजह से मंडियों में सब्जियों की सप्लाई 70
फीसदी घट गई है। जिसके चलते सब्जियों के दाम दोगुने हो गए हैं। मुंबई में
भिंडी 80 रुपये किलो मिल रही है तो लुधियाना में 1 हफ्ते के अंदर इसका भाव
दोगुना हो गया है।
अहमदाबाद
में भिंडी 42 रुपये से बढ़कर 62 रुपये किलो हो गई है। बैंगन का भाव भी
देशभर में 40-60 रुपये किलो के बीच पहुंच गया है। मुंबई में बैंगन हफ्ते भर
के अंदर 50 फीसदी महंगा हो गया है। तो लुधियाना में बैंगन की कीमत में 60
फीसदी का उछाल आया है।
No comments:
Post a Comment