आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में गुरुवार
सवेरे रेलवे पुलिस के एक अधिकारी ने अदम्य साहस दिखाते हुए एक ट्रेन डकैती
को विफल कर दिया। रेलवे ने इस आशय की जानकारी दी। रेलवे सुरक्षा बल में उप
निरीक्षक शेख इब्राहिम ने अपने सर्विस पिस्टल से डकैतों पर दो राउंड फायर
किया। जंजीर खींचे जाने से जहां ट्रेन खड़ी हुई वहीं अंधेरे में डकैत बैठे
हुए थे।
यह
घटना कोयंबटूर-मुंबई एलटीटी कुर्ला एक्सप्रेस में कोसीगी और इरानागल्लू
स्टेशनों के बीच घटी। ट्रेन के रुकते ही शेख इब्राहिम और उनके दस्ते के लोग
उतर गए। ट्रेन के गार्ड पी एम बाशा ने उन्हें वहां कुछ अवांछित तत्वों के
होने के बारे में सावधान किया। उप निरीक्षक और उनकी टीम के लोगों ने त्वरित
कार्रवाई करते हुए शयनयान श्रेणी के यात्रियों को खिड़कियां बंद करने के
लिए कहा।
नजदीक
की झाड़ियों से आरपीएफ दस्ते पर अवांछित तत्वों ने पथराव शुरू कर दिया।
टीम ने बी-2 कोच के सामने मोर्चा संभाल लिया और इब्राहिम ने दो राउंड फायर
किया। दस्ते की सक्रियता से लुटेरे भाग निकले।
No comments:
Post a Comment