Tuesday, June 18, 2013

रूस: धमाके के बाद सुरक्षित बाहर निकाले गए 6 हजार लोग

रूस के दक्षिण पश्चिम समारा क्षेत्र में स्थित सैन्य प्रशिक्षण इलाके में मंगलवार को हुए विस्फोट के बाद करीब छह हजार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। आपातकालीन मंत्रालय के अधिकारी ब्लादिमिर स्तेपेनोव ने बताया कि सैन्य प्रशिक्षण इलाके में हुए पांच विस्फोटों के कारण आग लग गई।
वहां पर करीब एक करोड़ दस लाख हथियार और गोला बारूद रखे हुए थे। इसके आस पास के गावों से छह हजार लोगों को सुरक्षित हटा लिया गया है। तीस लोगों का प्राथमिक उपचार किया गया जबकि चार लोगों को अस्पातल में भर्ती किया गया है। हालांकि विस्फोट के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
रूस: धमाके के बाद सुरक्षित बाहर निकाले गए 6 हजार लोग

No comments:

Post a Comment