महाराष्ट्र के किसान एक बार फिर मुश्किल में
हैं। पहले से ही सूखे की मार झेल रहे किसानों को उम्मीद थी कि मॉनसून आने
पर वो नई फसल बो सकेंगे, लेकिन ऐसा होता दिख नहीं रहा। किसानों का आरोप है
कि इसकी वजह है, राज्य सरकार द्वारा उन्हें घटिया बीज मुहैया कराना।
मानसून
की बारिश के साथ ही महाराष्ट्र के सोलापुर में किसान नई उम्मीदों के साथ
खेती के कामों में जुट गए, लेकिन जल्द ही उनकी आशाओं पर ग्रहण के बादल छा
गए हैं। किसान फसल की बुआई कर पाएंगे या नहीं इस पर संकट मंडरा रहा है। असल
में महाराष्ट्र सरकार ने इन्हें घटिया और खराब बीज सप्लाई किया है।
सोलापुर के किसानों की शिकायत है कि उन्हें मिले उड़द की बीज में कीड़े ही
कीड़े हैं।
पहले
अकाल से जूझे और घटिया बीज, किसानों पर दोहरी मार पड़ी है। किसानों ने
महाबीज अधिकारियों से इसकी शिकायत की लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई।
मीडिया में बात फैलने के बाद ही सरकारी बाबुओं ने असलियत कबूली। किसानों ने
सवाल उठाया है कि सिर्फ पांच महीने पहले पैक किए गए बीज में कीड़े कैसे
पड़ गए।
No comments:
Post a Comment