Sunday, June 16, 2013

आज क्रेडिट पॉलिसी का ऐलान, RBI से राहत की उम्मीद कम!

आईआईपी और महंगाई दर आकड़ों को देखते हुए आज क्रेडिट पॉलिसी में आरबीआई दरों में कटौती करेगा या नहीं इसपर सबकी नजर होगी। अर्थशास्त्रियों के बीच कराए गए एक पोल में 70 फीसदी अर्थशास्त्रियों का मानना है कि दरों में किसी तरह की कटौती नहीं होगी, हालांकि 30 फीसदी अर्थशास्त्री मानते हैं कि चौथाई फीसदी की कटौती मुमकिन है।
सीआरआर के मामले में भी 80 फीसदी अर्थशास्त्रियों का मानना है कि इसमें किसी तरह की कटौती की उम्मीद नहीं लग रही है। जबकि 20 फीसदी अर्थशास्त्री मानते हैं कि सीआरआर 0.25 फीसदी घट सकता है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के सीएफओ दिवाकर गुप्ता का भी मानना है कि सोमवार को क्रेडिट पॉलिसी में रिजर्व बैंक दरों में कटौती नहीं करेगा।
आज क्रेडिट पॉलिसी का ऐलान, RBI से राहत की उम्मीद कम!

No comments:

Post a Comment