Friday, June 14, 2013

डॉक्टर की करतूत, पथरी के बदले महिला की किडनी निकाली

दिल्ली से सटे पलवल के हसनपुर इलाके में एक डॉक्टर को पुलिस ने किडनी चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोप है कि डॉक्टर ने पथरी के ऑपरेशन के बहाने एक महिला की किडनी निकाल ली थी। हरियाणा पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद डॉक्टर के दो साथी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं डॉक्टर अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बता रहा है।
डॉक्टर का कहना है कि वो पिछले एक महीने से दिल्ली के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एम्स में नौकरी करता है। किडनी चोरी का आरोप में डॉक्टर राज कुमार तेवतिया समेत अब तक तीन लोग गिरफ्तार किए गए हैं। गिरफ्तार लोगों में 2 कंपाउंडर हैं जो पलवल के तेवतिया अस्पताल में काम करते हैं। इसके अलावा डॉ. तेवतिया की पत्नी फरार हैं। तेवतिया की पत्नी पर भी साजिश में शामिल होने का आरोप है
डॉक्टर की करतूत, पथरी के बदले महिला की किडनी निकाली
पलवल थाना के एसएचओ अब्दुल हामिद ने इस बारे में बताया कि महरूफ नगर की फरजाना ने आरोप लगाया है कि उसने पथरी का ऑपरेशन कराया तो चोरी से उसकी किडनी निकाल ली गई। आरोप के मुताबिक पेट में दर्द की शिकायत के बाद फरजाना के घर वाले उसे पलवल के तेवतिया अस्पताल ले गए। अस्पताल में डॉक्टर ने अल्ट्रासाउंड कराने को कहा तो उसमें पित्त की थैली में पथरी दिखी। इसके बाद बीते साल नवंबर महीने में ऑपेरशन कर दिया गया। घरवालों की शिकायत है कि ऑपरेशन खत्म होने के बाद से ही डॉक्टर फरार हो गया।
फरजाना का पति ने कहा कि नवंबर को हॉस्पिटल पहुंचने के बाद 4 बजे शुरु हुआ ऑपरेशन पौने छह बजे तक चला। ऑपरेशन के बाद से ही डॉक्टर नजर नहीं आया। ऑपरेशन के बाद फरजाना ने कुछ दिन अस्पताल में गुजारकर घर लौट आई। घर पहुंचने के बाद उसके पेट में फिर से दर्द शुरू हो गया। फरजाना का दावा है कि दर्द के बारे में पूछने पर डॉक्टर कभी गैस को वजह बताते तो कभी परहेज करने की नसीहत देते। इसी बीच फरजाना अपने मायके चली गई। वहां भी जब अचानक पेट दर्द शुरू हुआ तो उसे इलाज के लिए मेरठ के एक डॉक्टर के पास ले जाया गया। मेरठ के डॉक्टर ने शक होने पर फिर से अल्ट्रासाउंड कराने को कहा। अल्ट्रासाउंड में फरजाना की किडनी गायब निकली जबकि पित्त की थैली में पथरी जस का तस मिला।
फरजाना का पति ने बताया कि दो-चार दिन दवाई खिलाई पर वह ठीक नहीं हुई। डॉक्टर के कहने पर अल्ट्रासाउंड कराया तो पित्त की थैली में पथरी अभी भी है और एक किडनी गायब दिखी। वहीं पीड़िता फरजाना ने बताया कि गांव चली गई थी तो वहां भी दर्द होती रहा। फिर मेरठ में अल्ट्रासाउंड कराया। किडनी गायब होने की खबर फरजाना के परिवार वालों को मिली तो उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई। फौरन इस मामले की शिकायत दर्ज कराई गई।
शिकायत दर्ज होने के बाद दो कंपाउंडर तो दबोच लिए गए। लेकिन डॉ. राजकुमार तेवतिया अपनी पत्नी के साथ फरार हो गया। जब मामला कुछ शांत होता दिखा तो तेवतिया के दिल्ली में होने की खबर मिली। तेवतिया का दावा है कि इस वक्त बीते करीब एक महीने से वो एम्स में नौकरी कर रहा है। पुलिस ने तेवतिया को दिल्ली के कीर्ति नगर इलाके से दबोच लिया। पुलिस तेवतिया को आज कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है।

No comments:

Post a Comment