बीजेपी और जेडीयू में गठबंधन को लेकर मची
तनातनी के बीच बीजेपी के दिग्गज नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने बिहार के
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव से फोन पर बात की है।
सूत्रों के मुताबिक दोनों नेताओं के साथ बातचीत में आडवाणी ने इस बात पर
जोर दिया है कि लोकसभा चुनाव के लिए जेडीयू एनडीए में एकजुट बना रहे।
गौरतलब
है कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को बीजेपी प्रचार समिति का
अध्यक्ष बनाए जाने से जेडीयू नाराज है। दोनों के बीच खटास इतनी बढ़ गई है
कि जेडीयू ने एनडीए से अलग होने का मन बना लिया है। अगले कुछ दिनों में
जेडीयू की ओर से इसका ऐलान किए जाने की संभावना है। वहीं बिहार में सरकार
चलाने के लिए जेडीयू नेता निर्दलीय विधायकों के संपर्क में हैं। वहीं से
दोनों दलों के नेताओं के बीच आज सुबह से बयानबाजी जारी है।
No comments:
Post a Comment