बर्मिंघम में आज चैंपियंस ट्रॉफी
में भारत की भिड़ंत पाकिस्तान से है। इस मैच के नतीजे का टूर्नामेंट पर भले
ही कोई असर न पड़े, लेकिन इन पड़ोसी मुल्कों के लिए हर मुकाबला खास होता
है। ये आखिरी चैंपियंस ट्रॉफी है ऐसे में टीम इंडिया के पास इस टूर्नामेंट
में पाकिस्तान के खिलाफ जीत का सूखा खत्म करने का भी ये आखिरी मौका होगा।
चैंपियंस
ट्रॉफी में यूं तो टीम इंडिया ने पाकिस्तान से खेलने से पहले ही पड़ोसी
देश को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। लेकिन अब है बदले की लड़ाई। एक तरफ
पाकिस्तान को अपने बाहर होने का बदला लेना है, तो दूसरी तरफ टीम इंडिया को
भी पुराने हिसाब चुकाने हैं।
दरअसल
चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ एक भी जीत हासिल नहीं
कर सकी है। चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक भारत और पाकिस्तान के बीच 2 वनडे हुए
हैं और दोनों में पाकिस्तान को जीत मिली है। ये आखिरी चैंपियंस ट्रॉफी है
ऐसे में टीम इंडिया के पास इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ जीत का
सूखा खत्म करने का भी ये आखिरी मौका होगा।
गौरतलब
है कि पिछली दोनों देशों के बीच हुई पिछली वनडे सीरीज में भी पाकिस्तान ने
ही बाजी मारी थी। 5 साल बाद जब पाकिस्तान की टीम दिसंबर में भारत आई तो
टीम इंडिया को शिकस्त का सामना करना पड़ा। पिछली वनडे सीरीज में पाकिस्तान
ने भारत को 2-1 से हराया। टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में जरूर जगह पक्की कर
ली, लेकिन आखिरी लीग मैच में भी काफी कुछ दांव पर लगा है।
टूर्नामेंट
में अपने दोनों मैच हार चुकी पाकिस्तान टीम को भी हल्के में नहीं लिया जा
सकता है। खासकर टीम की गेंदबाजी आक्रमण काफी खतरनाक है। तेज गेंदबाजों की
तिकड़ी के साथ टीम में सईद अजमल जैसे फिरकी के उस्ताद भी शामिल हैं। वैसे
भी भारत के खिलाफ पाकिस्तान की टीम मैदान पर अलग जोश और जज्बे के साथ उतरती
है।
बहरहाल
टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में चैंपियन वाला खेल ही दिखा रही है। वॉर्म
मैचों से लेकर टीम इंग्लैंड में लगातार जीत पर जीत दर्ज कर रही है।
बल्लेबाजी में जहां शिखर धवन जैसे बल्लेबाज धमाका कर रहे हैं, वहीं
गेंदबाजी में रवींद्र जडेजा टीम के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो रहे हैं। टीम
ने सबसे ज्यादा हैरान किया शानदार फील्डिंग से। युवा खिलाड़ियों से भरी टीम
फील्डिंग से भी मैच का नतीजा पलट रही है।
No comments:
Post a Comment