बॉलीवुड की दिवंगत अभिनेत्री नफीसा उर्फ
जिया खान को न्याय दिलाने के लिए फेसबुक पर एक पेज बनाया गया है। बताया
जाता है कि अपने डूबते करियर और निजी जीवन में धोखे के कारण तनाव में डूबी
25 साल की जिया ने चार जून को अपने जुहू स्थित घर में फंदा लगाकर खुदकुशी
कर ली। इस मामले में 10 जून को आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली को
गिरफ्तार किया गया।
जिया
को न्याय दिलाने के लिए फेसबुक पर 'जस्टिस फॉर जिया खान' नाम से पेज बना
है। यह समाचार वेबसाइट न्यूज66 समूह की पहल पर बनाया गया पेज है। माना जा
रहा है कि इस पेज को बॉलीवुड के कई कलाकारों एवं मीडिया कर्मियों का समर्थन
हासिल है।
पेज
पर लिखा गया है कि जिया की खुदकुशी हैरान करने वाली घटना है। वह मजबूत एवं
दृढ़ युवती थी। इस पेज को पसंद करें और इस पर अपनी टिप्पणी दें, ताकि
सच्चाई सामने आ सके। जिया की मां राबिया खान का आरोप है कि उनकी बेटी सूरज
पंचोली के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। उसके धोखे व उपेक्षा ने
जिया की जान ली।
No comments:
Post a Comment