केदारनाथ यात्रा फिर से शुरू करने से दो से
तीन साल का वक्त लग सकता है। उत्तराखंड सरकार के शीर्ष सूत्रों के मुताबिक
केदारनाथ में इतनी भीषण तबाही हुई है कि फिर से यात्रा शुरू करने के लिए 2
से 3 साल तक लगातार काम करना होगा।
आईबीएन7
से खास बातचीत में सरकारी सूत्रों ने बताया कि केदारनाथ में पूरा इलाका
तबाह हो गया है। वहां केवल मंदिर की चाहरदीवारी बची है। न धर्मशालाएं हैं, न
दफ्तर हैं, न दुकान और न बाजार। रास्ते को भी बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचा
है। ऐसे में दोबारा यात्रा शुरू करने में दो से तीन साल का वक्त लग सकता
है।
सूत्रों
ने बताया कि प्रदेश के कई गांव तो ऐसे हैं जहां राहत और बचाव टीम को
पहुंचने में ही दो-तीन हफ्ते लग जाएंगे। कई गांव पूरी तरह बाढ़ में बह गए
हैं और वहां सिर्फ मलबा बचा है। इस तबाही में कितने लोगों की जान गई है ये
तब तक नहीं बताया जा सकता जब तक राहत और बचाव कार्य पूरा नहीं हो जाता।
No comments:
Post a Comment