Wednesday, June 12, 2013

यूपी के पूर्व सचिव और मायावती के राईट हैंड शशांक शेखर का निधन

एक दुखद खबर है..यूपी के पूर्व कैबिनेट सेक्रेटरी शशांक शेखर सिंह का बुधवार रात साढ़े नौ बजे दिल्ली के मैक्स अस्पताल में निधन हो गया। वह लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे। शशाक शेखर को कैंसर के चलते ही किडनी और लीवर में संक्रमण फैल गया था जिसके चलते वह कल रात जिंदगी को अलविदा कह गये। शशांक अपने पीछे अपने परिवार में अपनी पत्नी और दो बेटियों को छोड़ गये हैं। uttar pradesh former up cabinet secretary shashan shekhar singh died शशांक शेखर मालूम हो कि एक पायलट से यूपी कैबिनेट सचिव बने शशांक शेखर का जीवन काफी आलोचनाओं का भी शिकार रहा है। यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के काफी निकट माने जाने वाले शशांक शेखर बिना आईएएस के ही कैबिनेट सचिव बनने का मौका मिला था। शशांक शेखर एक तेज-तर्रार अधिकारी केरूप में जाने जाते थे, उनके आगे चीफ सेक्रेटरी भी नहीं चलती थी जिसके कारण लोगों को उनसे शिकायत होने लगी, लोग अदालत भी चले गये लेकिन इसके बावजूद जब तक मायावती कार्यकाल रहा शशांक शेखर का रूतबा कायम रहा। वैसे आपको बताते चले शशांक शेखर 1982 में मुख्यमंत्री वीपी सिंह के कार्यकाल में नागरिक उड्डयन के निदेशक थे। उसके बाद 1995 में शशांक शेखर राष्ट्रपति शासनकाल में राज्यपाल मोती लाल वोरा के प्रमुख सचिव बने और 2007 में मायावती ने उन्हें कैबिनेट सचिव बना दिया।

No comments:

Post a Comment