Sunday, June 16, 2013

मुंबई को राहत नहीं, 24 घंटे में भारी बारिश के आसार

मुंबई में बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही। पिछले दो दिनों से मायानगरी में रुक-रुक कर तेज बारिश हो रही है, जिसके चलते निचले इलाकों में पानी भर गया है। मौसम विभाग ने मुंबई में अगले 24 घंटे भारी बरसात होने की चेतावनी दी है।
मुंबई के हिंदमाता इलाके में लगातार आफत बन कर बरसी बारिश के चलते बाढ़ जैसे मंजर नजर आते हैं। पिछले दो दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश रविवार सुबह से ही तेज बरसने लगी। इसके अलावा दूसरे निचले इलाके मलाड, अंधेरी, वर्सोवा, दादर, कुर्ला, बायखला, परेल, चेंबूर, पूर्वी उपनगर के प्रमुख एलबीएस मार्ग के कई हिस्से और मरोल-साकीनाका इलाके में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए। कुर्ला में लगातार बारिश से घरों और दुकानों में बारिश का पानी भर गया। रेस्टोरेंट में पानी घुस गया है जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
मुंबई को राहत नहीं,  24 घंटे में भारी बारिश के आसार
मुंबई की लाइफ लाइन मानी जाने वाली लोकल ट्रेन की सेवा भी प्रभावित हुई। पटरी पानी में डूब गईं जिसकी वजह से वेस्टर्न लाइन पर ट्रेनें 30 मिनट देरी से चली। वहीं सेंट्रल लाइन पर सीएसटी और दादर के बीच और हार्बर लाइन पर सीएसटी और कुर्ला के बीच लोकल सेवा सुबह 10.30 के बाद बंद कर दी गई। यह दिन के दो बजे के बाद ही बहाल हो पाई।
रविवार होने की वजह से लोगों ने घरों में रहना बेहतर समझा लेकिन जिन्हें काम से या छुट्टी मनाने बाहर जाना था उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ा। चेंबुर में हुई भारी बरसात के बाद एक बार फिर बीएमसी के इंतजाम नाकाफी दिखे। बीएमसी लोगों को मोबाइल से मैसेज भेजकर बाहर न निकलने की सलाह देती दिखी। एसएमएस में लिखा है कि मौसम विभाग अगले 24 घंटों में भारी से भारी बारिश की चेतावनी देता है...लोगों से अपील है कि बेहद जरूरत हो तभी घर से बाहर निकलें। -म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन, मुंबई।
मुंबई के लावा महाराष्ट्र के ठाणे, सतारा, पुणे में भारी बारिश हो रही है। रत्नागिरी के खेड में आफत की बारिश ने भारी तबाही मचाई है। पिंपड़ी-चिचवाड़ रेलवे स्टेशन पर पेड़ गिरने की वजह से बत्ती गुल हो गई है। बुलढ़ाना जिले में एक आदमी की डूबने से मौत हो गई है।

No comments:

Post a Comment