इराक के अलग-अलग शहरों में हुए श्रंखलाबद्ध
कार विस्फोटों में 30 लोगों की मौत हो गई। बीबीसी के मुताबिक यह जानकारी
पुलिस और डॉक्टरों ने रविवार को दी। ज्यादातर हमले शिया बहुल शहर में हुए
हैं। हमले के शिकार शहरों में कुत, नजफ, महमोदिया, नसीरिया और बसरा शामिल
हैं।
बसरा
शहर के मध्य में स्थित बाजार में लगभग एक ही समय हुए दो कार विस्फोटों में
पांच लोग मारे गए। पवित्र शहर नजफ में हुए एक अन्य कार विस्फोट में सात
लोगों की मौत हो गई। इसी तरह कुत में औद्योगिक इलाके तथा निर्माण के काम
लगे मजदूरों को निशाना बनाकर दो कार विस्फोट किए गए।
देश
के सुन्नी मुसलमान प्रधानमंत्री नुरी अल-मलीकि के नेतृत्व वाली सरकार पर
पक्षपात के आरोप लगाते रहे हैं, जिसका सरकार विरोध करती रही है। जून 2008
के बाद पिछले महीने इराक में सबसे ज्यादा हमले हुए जिसमें 1,045 आम
नागिरकों एवं सुरक्षा अधिकारियों को अपनी जान गंवानी पड़ी।
No comments:
Post a Comment