Friday, June 14, 2013

जयराम बोले-मोदी 'भस्मासुर, BJP ने कहा कांग्रेस बौखलाई

कांग्रेस नेता और केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश का कहना है कि नरेंद्र मोदी कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती बताया है। रमेश का कहना है कि 2014 के चुनाव में मोदी कांग्रेस को टक्कर देंगे। उधर, कांग्रेस प्रवक्ता भक्तचरण दास ने जयराम रमेश के बयान के उलट आज कहा कि कांग्रेस मोदी को कभी अपने लिए चुनौती नहीं मानती।
जयराम ने ये भी कहा कि मोदी भस्मासुर हैं जिसने अपने ही नेता लालकृष्ण आडवाणी को तबाह कर डाला। कांग्रेस के रणनीतिकार माने जाने वाले जयराम रमेश ने 2014 के लिए पीएम पद के उम्मीदवार राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी की तुलना करते हुए कहा कि राहुल देश में एक सिस्टम और आधार खड़ा करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन मोदी खुद को ही सिस्टम और आधार बता रहे हैं।
जयराम बोले-मोदी 'भस्मासुर, BJP ने कहा कांग्रेस बौखलाई
जयराम ने कहा कि मोदी भस्मासुर हैं, वो उन लोगों को ही तबाह कर देंगे जिन्होंने उन्हें बनाया है। उन्होंने अपने राजनीतिक गुरु लालकृष्ण आडवाणी को भी खत्म कर दिया है। 2002 में मोदी के साथी रहे प्रवीण तोगड़िया को भी मोदी ने तबाह कर दिया। इससे पता चलता है कि मोदी भस्मासुर ही हैं।
जयराम रमेश के बयान पर बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई है। बीजेपी प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि कांग्रेस कभी मोदी से गाली गलौच करती है, कभी भस्मासुर कहती है, ये उनकी बौखलाहट है, लोग परिवर्तन चाहते हैं। वहीं मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि कांग्रेस मोदी को जितनी गलियां दे रही है उसका जवाब देश की जनता देगी। उनकी खुन्नस साफ़ दिखाई दे रही है, वो बौखला गए हैं। अगर ये इसी तरह की भाषा बोलते रहे तो चुनाव आते आते कहीं लोग सड़कों पर इन्हें ईंटें न मारने लगें।

No comments:

Post a Comment