Friday, June 14, 2013

आईएसआई को 'खास काम' के लिए मिले थे 60 करोड़ रुपये

पाकिस्तान की गुप्तचर एजेंसी इंटर सर्विस इंटेलिजेंस (आईएसआई) को एक 'विशेष कार्य' को पूरा करने के लिए पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी के निर्देश पर वित्त वर्ष 2012-13 के केंद्रीय बजट में 60 करोड़ रुपये दिए गए थे। पाकिस्तान के समाचार पत्र 'द न्यूज इंटरनेशनल' में गुरुवार को प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान की बजट दस्तावेजों में देश के वित्त विभाग द्वारा 'विनियोग-2012-13 एवं अनुपूरक मांगों के लिए अनुदान' के अंतर्गत यह राशि प्रदान की गई है।
रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के रक्षा बजट पर कभी भी वहां के संसद में चर्चा नहीं की जाती और आईएसआई को प्रदान किए जाने वाले बजट की भी बजट दस्तावेजों में जिक्र नहीं किया जाता। इसीलिए, इसे एक दुर्लभ अपवाद माना जा रहा है। बजट में वर्णित 'विशेष कार्य' का ब्यौरा हालांकि अज्ञात ही है। इसके अलावा रक्षा उत्पादन प्रभाग ने दो वीवीआईपी गल्फस्ट्रीम विमानों और अन्य वार्षिक लागत को पूरा करने के लिए 10,34,26,000 रुपये खर्च किए। पाकिस्तान के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की सरकार के केंद्रीय वित्त मंत्री मुहम्मद इशाक डार ने बुधवार को पाकिस्तानी संसद में वित्त वर्ष 2013-14 के लिए केंद्रीय बजट पेश किया।
आईएसआई को 'खास काम' के लिए मिले थे 60 करोड़ रुपये

No comments:

Post a Comment