Wednesday, June 12, 2013

तलवार दंपति की गवाहों की लिस्ट में पूर्व CBI प्रमुख

आरुषि-हेमराज हत्या मामले में तलवार दंपति ने गाजियाबाद की स्पेशल सीबीआई कोर्ट में 13 गवाहों की लिस्ट दी है। तलवार दंपति इन गवाहों को अपने बचाव में गवाही के लिए बुलाना चाहते हैं। इस लिस्ट में सीबीआई की पहली जांच टीम के मुखिया रहे अरुण कुमार का नाम भी शामिल है। अब सीबीआई को इस लिस्ट पर अपना जबाब देना हैं।
दरअसल आरुषि हेमराज मामले की सुनवाई कर रही विशेष सीबीआई अदालत के सख्त रुख के बाद आखिरकार राजेश और नूपुर तलवार ने गवाहों की लिस्ट कोर्ट में जमा करा दी। इससे पहले तलवार दंपति ने गवाहों की लिस्ट पेश करने के लिए ये कहते हुए समय मांगा था कि उनके गवाह सीबीआई से डरे हुए हैं। तलवार दंपति ने जिन 13 गवाहों की लिस्ट कोर्ट को दी है उनमें सबसे अहम नाम है उत्तर प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर- अरुण कुमार का। अरुण कुमार आरुषि-हेमराज हत्याकांड की जांच करने वाली सीबीआई की पहली टीम के मुखिया रह चुके हैं। अरुण कुमार की टीम ने अपनी जांच के बाद राजेश और नूपुर तलवार को क्लीन चिट दे दी थी।
तलवार दंपति की गवाहों की लिस्ट में पूर्व CBI प्रमुख
तलवार दंपति ने अपनी लिस्ट में पारिवारिक दोस्तों, आरुषि की दोस्त की मां, नोएडा जिला अस्पताल की तत्कालीन पैथोलॉजिस्ट, एम्स के फॉरेंसिक डिपार्टमेंट के पूर्व प्रमुख, एक बढ़ई, भारती और वोडाफोन के नोडल अधिकारी और सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार को शामिल किया है।
गुरुवार को सीबीआई इस लिस्ट पर अपना जवाब देगी कि इस मामले में किन लोगों की गवाही जरूरी है और किन की नहीं, गुरुवार को तलवार दंपति की उस अर्जी पर भी सुनवाई होगी। अपनी अर्जी में उन्होंने केस से जुड़े सबूतों और साइंटिफिक एविडेंस की जांच बाहरी एक्सपर्ट से करानी की मांग की है।

No comments:

Post a Comment