Saturday, June 15, 2013

समर्थन के बदले मंत्री बनाने का दिया लालच: विधायक दिलीप

17 साल पुरानी दोस्ती गर्त में जाती दिख रही है। दोनों ओर से ऐलान हो चुका है कि गठबंधन को तकरीबन खत्म समझिए। लेकिन इन सबके बीच एक और चौंकाने वाली खबर आई है। एक निर्दलीय विधायक ने खुलासा किया है कि जेडीयू की तरफ से उसे खरीदने की कोशिश हो रही है।
निर्दलीय विधायका दिलीप वर्मा ने जेडीयू पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुझे मिनिस्टर बनाने का ऑफर दिया गया। इसके साथ ही 2014 के लोकसभा चुनाव का टिकट देने का भी ऑफर दिया गया। विधायक का कहना है कि जेडीयू के जिला अध्यक्ष ने फोन करके मुझसे कहा कि आप मिनिस्टर की शपथ ले लीजिए और नीतीश की सरकार को समर्थन करिए।
समर्थन के बदले मंत्री बनाने का दिया लालच: विधायक दिलीप
दिलीप वर्मा, पश्चिमी चंपारण क्षेत्र के सिक्ता विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक हैं। और ये बता रहे हैं कि जेडीयू जुगाड़ में लगी है। बीजेपी के बिना वो कैसे सरकार चलाएगी। कैसे बहुमत साबित करेगी। इसके लिए वो निर्दलीय विधायकों को लुभाने में लगी है। दिलीप वर्मा का कहना है कि वो बीजेपी के पक्ष में हैं। इसलिए इस ऑफर को स्वीकार नहीं कर रहे हैं। लेकिन उन्हीं की माने तो ऑफर काफी लुभावना है। और नीतीश को समर्थन के बदले में वो जो चाहेंगे वो विभाग उन्हें देने का वादा किया गया है।

No comments:

Post a Comment