ट्यूनीशिया में सरकार के विरुद्ध अर्धनग्न
अवस्था में प्रदर्शन करने वाली फीमेन समूह से जुड़ी दो फ्रांसीसी और एक
जर्मन महिला को चार महीने जेल की सजा सुनाई गई है। फ्रांस की मारग्रेट
स्टर्न और पौलीन हिलियर और जर्मनी की जोसेफीन मार्कमैन अपने संगठन फीमेन से
जुड़ी ट्यूनीशियाई कार्यकर्ता अमीना टायलर की रिहाई के लिए बिना कमीज पहने
29 मई को ट्यूनीस के केंद्रीय इलाके में सरकार विरोधी प्रदर्शन किया था।
इन
यूरोपीय महिला कार्यकर्ताओं के वकील सुहैब बाहरी ने कहा कि अदालत ने फीमेन
की तीन कार्यकर्ताओं को अभद्र बर्ताव और सार्वजनिक नैतिकता पर हमला करने
के आरोप में चार महीने और एक दिन की सजा सुनाई।
गौरतलब
है कि 18 साल की टायलर को एक मस्जिद की दीवार पर महिला अधिकारो की मांग
करने वाला बैनर टांगने और अपनी कमीज उतारने के आरोप में 19 मई को हिरासत
में ले लिया गया था। वह अभी पुलिस हिरासत में ही है और उस पर मुकदमा चलाया
जाना है। फीमेन समूह की स्थापना यूक्रेन में हुई थी और अब यह कई देशों में
सक्रिय है। इससे जुड़ी महिलाएं अर्धनग्न प्रदर्शनों को अंजाम देती आई हैं।
No comments:
Post a Comment