ट्राई ने देशभर में रोमिंग दरों पर कटौती की
है। ट्राई ने कॉल दरों के साथ एसएमएस की दरों में भी कमी की है। ट्राई ने
देशभर में आउटगोइंग कॉल पर रोमिंग दरें 1 रुपये प्रति मिनट कर दी है। वहीं
देशभर में इनकमिंग कॉल पर रोमिंग दरें घटाकर 75 पैसे प्रति मिनट कर दी है।
ट्राई ने देशभर में रोमिंग सर्विस के लिए स्पेशल टैरिफ वाउचर्स को मंजूरी
दी है। इसके अलावा इंटर-सिटी आउटगोइंग कॉल पर रोमिंग दरें घटाकर 1.5 रुपये
प्रति मिनट कर दी है।
ट्राई
ने देशभर में आउटगोइंग रोमिंग पर एसएमएस की दरें 1.5 रुपये प्रति एसएमएस
कर दी है। वहीं देशभर में इनकमिंग रोमिंग पर एसएमएस की दरें 1 रुपये प्रति
एसएमएस कर दी है। नई दरें 1 जुलाई से लागू होंगी। ट्राई के चेयरमैन राहुल
खुल्लर का कहना है कि देशभर में फिलहाल रोमिंग दरें पूरी तरह मुफ्त नहीं कर
सकते हैं। वहीं 1 साल में नेशनल रोमिंग टैरिफ की समीक्षा की जाएगी।
No comments:
Post a Comment