Sunday, June 16, 2013

जेडीयू के ‘विश्वासघात’ के खिलाफ 18 को बिहार बंद: बीजेपी

बिहार में 17 वर्ष पुरानी दोस्ती टूटने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने जनता दल यूनाइटेड यानी जेडीयू पर विश्वासघात का आरोप लगाते हुए 18 जून को बिहार बंद की घोषणा की है।
भाजपा से संबंध तोड़ने और राज्य मंत्रिमंडल से भाजपा मंत्रियों को बर्खास्त करने की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की घोषणा के तुरंत बाद यहां संवाददाता सम्मेलन में भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने नीतीश कुमार से नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की मांग की।
उन्होंने कहा कि जेडीयू ने न सिर्फ भाजपा को बल्कि राज्य की जनता के साथ भी विश्वासघात किया है। इसके विरोध में पार्टी 18 जून को विश्वासघात दिवस के रूप मे मनाएगी और इस दिन बिहार बंद का आयोजन किया गया है।
जेडीयू के ‘विश्वासघात’ के खिलाफ 18 को बिहार बंद: बीजेपी
वहीं पार्टी ने स्पष्ट किया कि वह आगामी लोकसभा चुनाव के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को पार्टी की प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाने के फैसले से पीछे नहीं हटेगी। भाजपा उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने यहां कहा कि भाजपा अपने आंतरिक निर्णय स्वयं लेती है। जहां तक एनडीए से जुड़े मुद्दों की बात है तो हम इस पर एनडीए के साथ चर्चा करते हैं।
नकवी ने कहा कि मोदी के बारे में जो भी निर्णय लिया गया है, हम उससे किसी भी कीमत पर पीछे नहीं हटेंगे, चाहे एनडीए एक बार टूटे या 10 बार। इस बीच, भाजपा नेता सुषमा स्वराज ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा कि एनडीए का टूटना दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है।

No comments:

Post a Comment