शाहरुख खान एक बार फिर मुश्किल में फंस सकते
हैं। शाहरुख और गौरी खान के खिलाफ लिंग परीक्षण कराने की शिकायत दर्ज की
गई है। सरोगेसी के जरिए शाहरुख और गौरी को तीसरे बच्चे का इंतजार है। लेकिन
उससे पहले ही मुंबई की एनजीओ ने बीएमसी के हेल्थ विभाग में शाहरुख, गौरी
समेत डॉ फिरोजा पारिख और जसलोक अस्पताल के डायरेक्टर और एक ट्रस्टी के
खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
शिकायत
में आरोप लगाया गया है कि इन्होंने पेट में पल रहे बच्चे का प्रसव पूर्व
लिंग परीक्षण कराया है। महाराष्ट्र के रेडियोलॉजिस्ट एसोसिएशन ने भी खबरों
पर संज्ञान लेते हुए राज्य के स्वास्थ्य विभाग से मामले की जांच की मांग की
है।
No comments:
Post a Comment