केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता
प्रदीप जैन अदित्य समेत अन्य लोगों के खिलाफ उत्तर प्रदेश में बिजली दरों
में बढ़ोतरी को लेकर विरोध प्रदर्शन के दौरान हाईवे जाम करने के आरोप में
मुकदमा दर्ज किया गया। झांसी के बड़गांव थाने में प्रदीप सहित 15 अन्य
कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ नामजद और 300 अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड
संहिता (आईपीसी) की धारा 143, 145, 147, 149, 186, 188, 506, और 7 क्रिमिनल
लॉ एमेंडमेंट एक्ट के तहत मंगलवार देर रात मुकदमा दर्ज किया गया।
बड़गांव
थाना प्रभारी हाकिम सिंह ने बुधवार को बताया कि केंद्रीय मंत्री ने
बालीवाड मैदान में जनसभा की अनुमति ले रखी थी लेकिन सभा के लिए एकत्रित
होने के बाद अनुमति का उल्लंघन करते हुए उन्होंने असंवैधानिक ढंग से अपने
समर्थकों के साथ झांसी-कानपुर राजमार्ग पर जाम लगाया। जाम के चलते घंटों आम
यात्री परेशान रहे और यातायात व्यवस्था बाधित रही।
No comments:
Post a Comment