कैसे एक बदलाव आपकी जिंदगी पर
अलग-अलग तरीकों से असर डाल सकता है, उसका मौजूदा उदहारण है रुपया। रुपए की
लागातर गिरती हैसियत ने आपके लिए बहुत कुछ बदल दिया है। रुपए में कमजोरी
बढ़ने से महंगाई में उछाल आने की संभावना है। जिसके चलते आरबीआई दरों में
कटौती नहीं करेगा।
माना
जा रहा है कि 15 जून को सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल और डीजल
की कीमतें बढ़ा सकती है। पेट्रोल-डीजल के साथ ही आपका खाना-पीना भी महंगा
होने वाला है। रुपए की कमजोरी से विदेश घूमना और वहां पर पढ़ना तो महंगा हुआ
है।
No comments:
Post a Comment