Monday, June 3, 2013

केंद्रीय मंत्रिमंडल में 15 जून तक हो सकता है फेरबदल

केंद्रीय मंत्रिमंडल में रिक्त पदों को भरने के लिए 15 जून तक मंत्रिमंडल में फेरबदल किए जाने की संभावना है। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से इस बारे में सलाह-मशविरा किया जा रहा है। सूत्रों ने कहा कि कुछ मंत्रियों को दोहरी भूमिका से मुक्ति दी जा सकती है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शुक्रवार को संकेत दिया था कि मंत्रिमंडल में फेरबदल अपेक्षित है। जापान और थाईलैंड की यात्रा से लौटने के क्रम में प्रधानमंत्री ने मीडिया से कहा था कि मंत्रिमंडल के विस्तार पर विचार किया जा रहा है।
पार्टी के एक नेता ने कहा कि नेतृत्व लंबित मुद्दों की तरफ ध्यान केंद्रित कर रहा है। ऐसे मुद्दों में खाद्य सुरक्षा विधेयक और तेलंगाना शामिल हैं। चर्चा पूरी होने के बाद 15 जून से पहले मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल होने की संभावना है। नेता ने कहा प्रस्तावित फेरबदल संभवत: अगले साल होने जा रहे आम चुनाव से पहले आखिरी हो और शायद कुछ मंत्रियों को पार्टी की जिम्मेदारी के लिए कार्यमुक्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बीच विचार-विमर्श चल रहा है।
केंद्रीय मंत्रिमंडल में 15 जून तक हो सकता है फेरबदल

No comments:

Post a Comment