Monday, June 3, 2013

जानिए कैसे लिया जाता है कोचिंग के लिए बैंक से लोन

बहुत कम लोगों को पता है कि बैंक एजुकेशन लोन के साथ कैट, यूपीएससी, जेईई, सीएस की कोचिंग के लिए भी लोन देते हैं। जानकारी के अभाव का आलम ये है कि बैंकों की कोचिंग लोन की स्कीम ठीक से परफॉर्म नहीं कर पा रही हैं। आइए हम आपको बताते हैं कि अगर आप कोचिंग के लिए लोन की तलाश में है तो कहां से और कैसे ले सकते हैं।
अगर आप कैट, यूपीएस, जेईई, सीएस, एआईईईई और पीएमटी जैसी कंपीटिटीव एक्जाम की कोचिंग करना चाहते हैं और फीस के लिए पैसे नहीं जुटा पा रहे हैं तो आप कोचिंग लोन के लिए सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और कॉरपोरेशन बैंक का दरवाजा खटखटा सकते हैं। कोचिंग के लिए सेंट्रल बैंक की सेंट कांप एक्जाम लोन और कॉरपोरेशन बैंक की कॉर्प ट्यूटर फी लोन स्कीम है। ये दोनों बैंक 12.35-14.5 फीसदी ब्याज पर आपको 2 लाख रुपये तक का कोचिंग लोन दे सकते हैं।
अगर आप एलआईसी पॉलिसी, एनएससी, किसान विकास पत्र गिरवी रखते हैं तो आपको ब्याज में 0.5 फीसदी की छूट मिल सकती है। इसके लिए आपको 10 मार्जिन मनी और प्रोसेसिंग फीस देनी होगी। सेंट्रल बैंक की कोचिंग लोन स्कीम में आपको लोन लेने के 3 महीने बाद से अगले 3 साल में लोन चुकाना होगा। बैंक के मुताबिक कोचिंग इंस्टीट्यूट मान्यता प्राप्त होना चाहिए। इंजीनियरिंग, एमबीबीएस और एमबीए जैसे कोर्स के लिए छात्र को ग्यारहवीं पास होना जरूरी है। वहीं यूपीएससी की कोचिंग के लोन के लिए स्टूडेंट को ग्रेजुएशन होना चाहिए। ये लोन लेने के लिए आपके कम से कम 55 फीसदी नंबर होने चाहिए।
बैंकों के मुताबिक ज्यादा ब्याज के चलते और लोगों को जानकारी नहीं होने के कारण बहुत कम लोग कोचिंग के लिए लोन ले रहे हैं। लेकिन अब बैंक इसका दायरा बढ़ाने के लिए भविष्य में इस लोन पर ब्याज दर घटाने की योजना बना रहे हैं।

No comments:

Post a Comment