Monday, June 3, 2013

कर्नाटक का तमिलनाडु को कावेरी जल देने से इनकार

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने रविवार को कहा कि कर्नाटक तमिलनाडु के लिए कावेरी का जल नहीं छोड़ेगा, क्योंकि सूखे के चलते नदी घाटी में जल का स्तर लगभग सूख चला है। रायचुर जिले के सिंदानौर में एक समारोह में हिस्सा लेने आए सिद्धारमैया ने पत्रकारों से कहा कि नदी के जलग्रहण इलाकों में पिछले दो साल से भयानक सूखे के कारण कावेरी नदी घाटी के सभी चारों जलाशयों में जल का स्तर अपने न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया है। इस समय तमिलनाडु के लिए किसी भी तरह जल छोड़ने का सवाल ही नहीं उठता।
सिद्धारमैया ने बताया कि राज्य सरकार अपने राज्य की जनता को ही पीने का पानी और सिंचाई के लिए जल उपलब्ध कराने में कठिनाइयों का सामना कर रही है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि दक्षिण पश्चिम में उठ रहे मानसून के कारण आने वाले सप्ताह में स्थिति में सुधार हो सकता है। तमिलनाडु सरकार ने कावेरी जल विवाद न्यायाधिकरण के अनुसार जून के पहले 20 दिनों के दौरान कर्नाटक से 1.2 टीएमसी पानी छोड़ने का आग्रह किया था।
कर्नाटक का तमिलनाडु को कावेरी जल देने से इनकार

No comments:

Post a Comment