यूपी के अलीगढ़ में जहां एक महिला की हत्या
सिर्फ इसलिए कर दी गई क्योंकि विरोधी पक्ष को उसकी बेटी का जींस पहनना पसंद
नहीं था। मामला अलीगढ़ के बन्नादेवी इलाके का है। यहां रहनेवाली कमलेश
दुबे की बेटी के जींस पहनने पर पड़ोस में रहनेवाली महिला फूलवती ने टिप्पणी
कर दी। इस पर कमलेश ने फूलवती को टोक दिया। इस दौरान दोनों के बीच काफी
कहासुनी हुई।
यहीं
से बात बढ़ गई और पड़ोसी महिला फूलवती के परिवार वाले कमलेश के घर आ
पहुंचे। आरोप है कि इस दौरान फूलवती के परिवार ने कमलेश पर हमला बोल दिया।
इस दौरान आरोपियों ने कमलेश के घर पर फायरिंग की। आरोप है कि हमले के दौरान
कमलेश के सिर पर बंदूक की बट से जानलेवा हमला किया गया जिससे उनकी मौत हो
गई। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में आरोपी पक्ष के कुछ लोगों को हिरासत में
ले लिया है। लेकिन जींस पहनने जैसी घटना पर हुई कत्ल की वारदात से इलाके
में जबरदस्त तनाव है।
No comments:
Post a Comment