आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग के आरोपी अंकित
चव्हाण आज मुंबई में शादी के बंधन में बंध जाएंगे। अदालत ने उन्हें 6 जून
तक के लिए सशर्त जमानत दी है। ये उनकी जिंदगी का अजीबो-गरीब दौर है।
क्रिकेट के मैदान से हवालात, हवालात से शादी के मंडप और इसके बाद अंकित को
दोबारा सलाखों के पीछे जाना होगा।
पहले
हाथ में हथकड़ी-अब सिर पर शादी का सेहरा, ये अजीब दास्तां उस क्रिकेटर की
है, जो पहले स्पॉट फिक्सिंग का आरोपी बना और अब दूल्हा बनने जा रहा है।
राजस्थान रॉयल्स के पूर्व खिलाड़ी। आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले के आरोपी।
दिल्ली की साकेत कोर्ट ने शादी के लिए ही उन्हें 6 जून तक की सशर्त जमानत
दी है। मुंबई के माहिम में अंकित के घर में शनिवार सुबह से तैयारियां भी
शुरू हो चुकी हैं। आज 27 साल की नेहा सांबरी और अंकित शादी के बंधन में बंध
जाएंगे। मौका खुशी का है लेकिन अंकित के घरवाले मीडिया के कैमरों के सामने
खुशी बांटने की स्थिति में नहीं हैं।
अंकित
की मंगेतर नेहा पेशे से आईटी कंसल्टेंट हैं। दोनों मुंबई के एक कॉलेज में
साथ पढ़ते थे। वहीं दोनों की दोस्ती हुई, दोस्ती प्यार में बदल गई। पिछले
आठ साल से दोनों प्यार की धागे से बंधे हुए हैं। 1 जुलाई 2012 को सगाई की
डोर से भी बंध गए। रिश्ते के इस डोर की मजबूती अंकित की गिरफ्तारी के वक्त
दिखी, जब अफवाह उड़ी कि नेहा ने अंकित से शादी के लिए इंकार कर दिया, लेकिन
नेहा के बयान ने सारी अफवाहों पर विराम लगा दिया।
No comments:
Post a Comment