Tuesday, June 11, 2013

मोदी के करीबी अमित शाह आडवाणी से करेंगे मुलाकात

भारतीय जनता पार्टी के सभी प्रमुख पदों से लालकृष्ण आडवाणी के त्यागपत्र के बाद उठे हंगामे के बीच केंद्रीय चुनाव प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र मोदी के करीबी पार्टी के महासचिव अमित शाह आडवाणी से मिलने वाले हैं।
मोदी के करीबी अमित शाह आडवाणी से करेंगे मुलाकात
शाह मकसद पार्टी को मजबूत करते हुए मोदी के लिए उत्तर प्रदेश में जमीन तैयार करना है। पार्टी मामलों के प्रदेश प्रभारी अमित शाह ने बताया कि राजनीतिक दृष्टि से सर्वाधिक महत्वपूर्ण उत्तर प्रदेश में मोदी सक्रिय भूमिका निभाएंगे, लेकिन उनके आने से पहले यहां जमीन. तैयार करना जरुरी है।
उन्होंने स्वीकार किया कि उत्तर प्रदेश में पार्टी को 1991 और 1998 की स्थिति में लाने के लिए बहुत परिश्रम करना पड़ेगा लेकिन वह यहां पार्टी में गुटबाजी नहीं होने का दावा करते हैं। शाह ने कहा कि पार्टी प्रभारी होने के नाते वह छोटे से बड़े सभी कार्यर्कताओं को विश्वास में लेंगे। पार्टी को इस कदर सक्रिय करने की कोशिश करेंगे कि इस राज्य से लोकसभा की अधिक से अधिक सीटें जीती जा सके ताकी केंद्र में सरकार बनाने में मदद मिल सके।

No comments:

Post a Comment