बीजेपी में चल रहे संकट ने विरोधियों को
मजा लेने का मौका दे दिया है। बीजेपी नेता लालकृ्ष्ण आडवाणी के इस्तीफे की
चिट्ठी पर विरोधी नेता मजे ले रहे हैं। खास तौर पर कांग्रेस नेताओं की तरफ
से लालकृष्ण आडवाणी के इस्तीफे पर खूब चुटकी ली जा रही है। कांग्रेस के
महासचिव और वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधा
है। उन्होंने पूछा है कि आडवाणी आगर बीजेपी के भीष्म पितामह हैं तो बीजेपी
की इस महाभारत के धृतराष्ट्र, शकुनी और दुर्योधन कौन हैं।
इससे
पहले कल दिग्विजय सिंह ने गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते
हुए कहा था कि मोदी पर जिसने भी भरोसा किया, उसी को धोखा मिला। दिग्विजय ने
कहा कि मोदी भरोसा करने वालों को धोखा देते हैं। दिग्विजय ने मोदी को
बीजेपी प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाए जाने को ज्यादा तवज्जो नहीं देते हुए
कहा कि ये हमारा मसला नहीं है। वह कांग्रेस के लिए कभी भी खतरा नहीं बन
सकते। हमने मोदी को कभी भी गंभीरता से नहीं लिया।
No comments:
Post a Comment