भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह
ने आज उन रिपोर्टों का खंडन किया कि पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी
के पार्टी पदों से इस्तीफा दिए जाने से उत्पन्न संकट को लेकर भाजपा को
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से कोई दिशा निर्देश मिल रहे हैं। राजनाथ ने कहा
कि इस आशय की समाचार रिपोर्ट निराधार है।
उन्होंने
कहा कि मैं एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं। कुछ चैनलों में दिखाया जा
रहा है कि संघ ने यह कहा या वह कहा, मैं एकदम साफ कर देना चाहता हूं कि संघ
ने कुछ भी नहीं कहा है। उन्होंने कहा कि मैंने संघ के लोगों से पूछा है कि
क्या उन्होने कोई बयान दिया है। उन्होंने मुझे बताया कि उनकी तरफ से कोई
बयान नहीं आया है, यह पूरी खबर निराधार है।
इस
बीच आडवाणी कल रात पार्टी संसदीय बोर्ड के सर्वसम्मति से उनका इस्तीफा
खारिज किए जाने और सभी नेताओं की मान-मनौव्वल के बावजूद अपने निर्णय पर
दोबारा विचार के लिए राजी नहीं हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेता उमा भारती,
जसवंत सिंह, डॉ. मुरली मनोहर जोशी, नितिन गडकरी, सुषमा स्वराज सुबह से ही
आडवाणी के घर पर मौजूद हैं। पार्टी महासचिव मुरलीधर राव और विचारक एस.
गुरुमूर्ति भी आडवाणी से मिलने पहुंचे।
No comments:
Post a Comment