Tuesday, May 14, 2013

DSP मर्डर केस: CBI ने पूछताछ के लिए राजा भैया को बुलाया

उत्तर प्रदेश मे प्रतापगढ़ जिले के हथिगवां क्षेत्र के बलीपुर गांव में गत दो मार्च को पुलिस उपाधीक्षक जिय-उल-हक समेत हुए तिहरे हत्याकांड की जांच कर रही सीबीआई ने कुंडा के निर्दलीय विधायक और पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया को नोटिस जारी कर अपने कैंप कार्यालय में पूछताछ के लिए तलब किया है। सूत्रों के अनुसार सीबीआई ने आज राजा भैया को नोटिस जारी करते हुए उन्हें पूछताछ के लिए कुंडा स्थित अपने कैम्प कार्यालय में बुलाया है।
गौरतलब है कि पिछले दो मार्च को प्रतापगढ़ जिले के हथिगवां क्षेत्र के बलीपुर गांव में ग्राम प्रधान नन्हें यादव की हत्या कर दी गई थी। इसके बाद हिंसा और आगजनी में ग्राम प्रधान के भाई सुरेश यादव और कुंडा के पुलिस उपाधीक्षक जिया-उल-हक की हत्या कर दी गयी थी।
पुलिस उपाधीक्षक की पत्नी परवीन आजाद ने अपने पति की हत्या के लिए पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह को जिम्मेदार ठहराते हुए उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया था।
DSP मर्डर केस: CBI ने पूछताछ के लिए राजा भैया को बुलाया

No comments:

Post a Comment