कानून मंत्री अश्विनी कुमार और रेल मंत्री
पवन बंसल दोनों पर इस्तीफे का दबाव बढ़ गया है। हालांकि सूत्रों के मुताबिक
जल्द होने वाले कैबिनेट फेरबदल में बंसल की छुट्टी तो तय है लेकिन अश्विनी
कुमार को विभाग बदल कर छोड़ा जा सकता है। इस बीच केंद्रीय सतर्कता ब्यूरो
यानी सीवीसी ने कोयला आबंटन की जांच में सरकारी दखलंदाजी पर सीबीआई से
रिपोर्ट तलब कर सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
सूत्रों
के मुताबिक शुक्रवार को सोनिया गांधी की अगुवाई में होने वाली कांग्रेस
कोर ग्रुप की बैठक में हालात से निपटने की रणनीति को आखिरी शक्ल दी जाएगी।
अगले हफ्ते संभावित कैबिनेट फेरबदल में पवन बंसल की छुट्टी मुमकिन है लेकिन
अश्वनी कुमार के विभाग में बदलाव हो सकता है। वहीं अब तक मंत्रियों का
बचाव करते दिख रहे कांग्रेस प्रवक्ताओं के सुर बदल गए हैं। कांग्रेस
प्रवक्ता रेणुका चौधरी के मुताबिक
No comments:
Post a Comment