कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि कर्नाटक में मिली जीत का पूरा श्रेय
राहुल गांधी को जाता है। मनमोहन सिंह ने कर्नाटक जीत पर कर्नाटक की जनता
को बधाई दी और कहा कि इस जीत का पूरा श्रेय राहुल गांधी को जाता है। इस
मौके पर उन्होंने कहा कि देश के लिए भ्रष्टाचार एक बड़ा मुद्दा है।
गौरतलब
है कि कर्नाटक में बीजेपी को जबरदस्त झटका लगा है। हालत ये है कि पार्टी
दूसरे नंबर पर पहुंचती दिख रही है। बीजेपी नेता बलबीर पुंज ने भी माना कि
कर्नाटक में पार्टी की अंदरुनी कलह ही बीजेपी की हार की वजह बनी है।
वहीं
गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे के मुताबिक बीजेपी ने जनता को गुमराह किया
इसी वजह से उसे कर्नाटक में हार का सामना करना पड़ा। जबकि वित्तमंत्री पी
चिदंबरम ने कहा कि कर्नाटक चुनाव के नतीजे हर पार्टी के लिए एक सबक है कि
अगर जनता के लिए सरकार काम नहीं करेगी तो जनता उसे गद्दी से उतार सकती है।
कर्नाटक में कांग्रेस को मिलती जीत देख पार्टी के नेता गदगद हैं।
No comments:
Post a Comment