Wednesday, May 8, 2013

येदुरप्पा की पार्टी बोली, कांग्रेस को समर्थन से परहेज नहीं

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे लगभग साफ हो चुके हैं। कांग्रेस जहां सबसे बड़ी पार्टी के रूप से उभर रही है, वहीं सत्तारूढ़ बीजेपी का सूपड़ा साफ हो गया है। पार्टी वहां तीसरे स्थान पर आती नजर आ रही है। इसी बीच बीजेपी के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदुरप्पा की नई पार्टी कर्नाटक जनता पक्ष यानी केजेपी ने ऐलान किया है कि अगर कांग्रेस को सरकार बनाने के लिए उनके समर्थन की जरूरत हुई तो वो समर्थन देने पर विचार करेगी।
केजेपी नेता धनंजय कुमार ने कहा कि अगर प्रदेश की जनता गठबंधन सरकार चाहती है और कांग्रेस की सरकार चाहती है तो केजेपी उसको समर्थन देने पर विचार करेगी। पार्टी को कांग्रेस सरकार को समर्थन देने से कोई परहेज नहीं है।
धनंजय कुमार ने ये भी कहा कि बीजेपी कांग्रेस से ज्यादा भ्रष्ट पार्टी है। उसके भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदेश की जनता से ये मतदान किया है। जब उनसे पूछा गया कि क्या वो केंद्र की कांग्रेस सरकार के मुकाबले बीजेपी को ज्यादा भ्रष्ट मानते हैं तो उन्होंने कहा कि जब केंद्र का मामला सामने आएगा तब उसपर विचार किया जाएगा।
येदुरप्पा की पार्टी बोली, कांग्रेस को समर्थन से परहेज नहीं

No comments:

Post a Comment