पाकिस्तान की जेल में मारे गए भारतीय
कैदी सरबजीत सिंह का आज पंजाब में उनके पैतृक गांव भिखिविंड में अंतिम
संस्कार राजकीय सम्मान के साथ कर दिया गया। सरबजीत को बहन दलबीर ने
मुखाग्नी दी। अंतिम संस्कार में राज्य के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल,
उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल, विदेश राज्यमंत्री परणीत कौर और कांग्रेस
उपासध्यक्ष राहुल गांधी भी मौजूद थे।
इस
दौरान आज सरबजीत की बहन, बेटियां और पत्नी का रो रोकर बुरा हाल था। आंखों
में आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे। देर रात पंजाब के भिखिविंड गांव में
जब सरबजीत का शव उसके घर पहुंचा तो हर तरफ मातम का शोर सुनाई देने लगा था।
तिरंगे में लिपटे सरबजीत का शव देख उनकी पत्नी सुखप्रीत कौर अपना सिर
पीटने लगी थी। रो रोकर बेहाल सरबजीत की दोनों बेटियां बदहवास हो गईं थी।
पंजाब
सरकार ने सरबजीत को शहीद का दर्जा दिया है। और तीन दिन के राजकीय शोक की
घोषणा की है। इस बीच सरबजीत के गांव में नेताओं का जमावड़ा लगा। पीड़ित
परिवार को सांत्वना देने के लिए सभी पार्टियों के बड़े नेता भिखिविंड
पहुंचे।
No comments:
Post a Comment