Saturday, May 4, 2013

रेलमंत्री पवन बंसल की पीएम के सामने इस्तीफे की पेशकश

रेल घूस कांड में अपने भांजे की गिरफ्तारी के बाद संदेह के घेरे में आए रेलमंत्री पवन बंसल ने अपने पद से इस्तीफे की पेशकश कर दी है। बंसल ने दोपहर करीब एक बजे प्रधानमंत्री से मुलाकात की और इस्तीफे की पेशकश की। उनके इस्तीफे पर अभी प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की ओर से कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
दोपहर को पवन बंसल ने 7 रेसकोर्स जाकर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की। मुलाकात के बाद वे मीडिया से बात किए बिना चले गए लेकिन सूत्रों के मुताबिक उन्होंने पीएम से कहा कि वे निर्दोष हैं लेकिन विपक्ष इसे जिस तरह से मुद्दा बना रहा है, वे सरकार के लिए कोई मुसीबत की वजह नहीं बनना चाहते इसलिए अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं।
रेलमंत्री पवन बंसल की पीएम के सामने इस्तीफे की पेशकश
गौरतलब है कि पवन बंसल के भांजे विजय सिंगला को सीबीआई ने बीती रात गिरफ्तार किया था। उनपर रेलवे बोर्ड के सदस्य महेश कुमार से प्रमोशन के लिए 90 लाख रुपये रिश्वत लेने का आरोप है। खुद महेश कुमार को भी सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा इस केस में चार अऩ्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
मामले के सामने आते ही विपक्ष के साथ-साथ सरकार को बाहर से समर्थन दे रही पार्टियों ने भी पवन बंसल के इस्तीफे की मांग की थी। सुबह पवन बंसल की ओर से सफाई आई कि वे अपने भांजे द्वारा किए गए किसी कार्य के लिए जिम्मेदार नहीं हैं और न ही उनके रिश्तेदारों का उनके किसी काम में कोई दखल रहता है।

No comments:

Post a Comment