Friday, May 10, 2013

बंसल, अश्विनी के बाद अब बीजेपी के निशाने पर पीएम

पवन बंसल और अश्विनी कुमार के इस्तीफे के बाद अब बीजेपी के निशाने पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह हैं। बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह यूपीए सरकार के खिलाफ आज पार्टी की रणनीति का ऐलान कर सकते हैं। इस बीच बीजेपी नेता सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया कि- दोनों मंत्रियों का इस्तीफा साबित करता है कि हमारी मांग सही थी और सरकार बेवजह अड़ रही थी। गौरतलब है पिछले कई दिनों से बीजेपी अश्विनी कुमार और पीएम के इस्तीफे पर अड़ी थी।
बंसल, अश्विनी के बाद अब बीजेपी के निशाने पर पीएम
बीजेपी के हंगामे की बीच सदन की कार्यवाही भी नहीं हो पाई थी, बीजेपी इस बात पर अड़ी थी कि जबतक पवन कुमार बंसल, अश्विनी कुमार और पीएम इस्तीफा नहीं देंगे तबतक संसद नहीं चलने दिया जाएगा। बीजेपी ने मंत्रियों के इस्तीफे के बाद सरकार पर बमबारी ही कर दी। शहानवाज ने जहां उम्मीद जताई कि सीबीआई अब रेल घूस कांड की निष्पक्ष जांच कर पाएगी तो वहीं मुख्तार अब्बास नकवी ने चुटकी लेते हुए कहा कि सरकार घोटालों के घंटाघर पर ताला लगाए।

No comments:

Post a Comment