Thursday, May 16, 2013

एवरेस्ट से गिरकर रूसी पर्वतारोही एलेक्सी बोलोतोव की मौत

रूस के पर्वतारोही एलेक्सी बोलोतोव की विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई के दौरान मौत हो गई। यह जानकारी रशियन माउंटेनियरिंग फेडरेशन ने दी। समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के मुताबिक बोलोतोव द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा रस्सा नुकीले पत्थर की रगड़ से टूट गया, जिससे वह 300 मीटर नीचे गिर गए।
रशियन माउंटेनियरिंग फेडरेशन की प्रवक्ता अन्ना स्टोलबोवा ने जानकारी दी कि अब तक किसी भी पर्वतारोही ने एवरेस्ट के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र पर चढ़ाई नहीं की है और बोलोतोव कजाकिस्तान के पर्वतारोही डेनिस युरोब्को के साथ यह रिकॉर्ड बनाना चाह रहे थे। 50 साल के बोलोतोव 1987 के यूएसएसआर माउंटेनियरिंग चैंपियन और 1999 में चैंपियन ऑफ रशिया रह चुके थे। उन्होंने अपने करियर में तीन बार माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई की थी।

No comments:

Post a Comment