अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में गुरुवार
को एक आत्मघाती हमलावर ने विदेशी सैनिकों को ले जा रही कार को निशाना
बनाया। काबुल के पुलिस प्रमुख अयूब सालांगी ने बताया कि यह हमला काबुल के
औद्योगिक क्षेत्र में किया गया। इसमें कई सैनिकों के मारे जाने की आशंका
है। उन्होंने कहा कि आत्मघाती हमलावारों ने कोरोला कार से सैनिकों के
काफिले को निशाना बनाया है।
उत्तर
अटलांटिक संधि संगठन के अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा सहयोगी बल ने कहा कि
उन्हें काबुल में हुए विस्फोट की जानकारी है और वे हताहतों के बारे में
सूचना जुटा रहे हैं। अफगानिस्तान की खुफिया एजेंसी और राष्ट्रीय सुरक्षा
निदेशालय ने बताया कि काबुल में हर सप्ताह कोई न कोई बड़ा हमला हो रहा है।
गौरतलब
है कि अफगानिस्तान में मार्च महीने में अमेरिकी रक्षामंत्री की यात्रा के
दौरान रक्षा मंत्रालय के गेट के सामने एक हमलावर ने खुद को विस्फोटकों से
उड़ा लिया था जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई थी।
No comments:
Post a Comment