आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग में नए-नए खुलासे हो
रहे हैं। धीरे-धीरे साफ हो रहा है कि इसके पीछे किसका हाथ है। खुलासा हुआ
है कि फिक्सिंग के तार दुबई, अहमदाबाद, कराची और जयपुर से जुड़े हुए हैं।
बताया
जा रहा है कि जुपिटर नाम का बुकी राजस्थान रॉयल्स के सात से आठ खिलाड़ियों
के संपर्क में था। अभी कुछ और खिलाड़ी भी इस मामले में गिरफ्तार हो सकते
हैं। पिछले दो हफ्ते से बुकीज़ के खिलाफ मुंबई पुलिस की कार्यवाही लगातार चल
रही थी। कल भी तीन बुकी को अरेस्ट किया गया था।
बुकी ने किया खुलासा
दिल्ली
पुलिस ने आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग में बुकी जनार्दन, अमित सिंह, पटेल, एन एस
नय्यर को गिरफ्तार किया है। इससे पहले मुंबई पुलिस ने परसों देर शाम रमेश
व्यास नाम के बुकी को गिरफ्तार किया था। उसने खुलासा किया कि जुपिटर, बंटी
और कोठारी तीन बुकीज़ के ज़रिए आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग की जा रही है।
जुपिटर, बंटी और कोठारी तीनों डी गैंग के हैं और दुबई से ऑपरेट करते हैं।
दरअसल, रमेश व्यास की निशानदेही पर जुपिटर, बंटी और कोठारी के फोन टैप किए
गए थे।
मोबाइल फोन हुए इंटरसेप्ट
दोपहर
बारह बजकर 20 मिनट से तकरीबन शाम साढ़े पांच बजे तक 28 कॉल होटल ट्राइडेंट
से दिल्ली के लिए किए गए। पुलिस ने तकरीबन 31 मोबाइल फोन इंटरसेप्ट किए। कल
दोपहर बारह बजे के आस पास ट्राइडेंट होटल में इनसे मिलने अय्यर नाम का
शख्स पहुंचा था।
सीक्रेट था ऑपरेशन
ये
दिल्ली पुलिस की स्पशेल सेल की टीम का सीक्रेट ऑपरेशन था, जिसके बारे में
पुलिस कमिश्नर, स्पेशल सीपी और ज्वाइंट सीपी और डीसीपी के अलावा बाकी किसी
को जानकारी नहीं थी। किसी को नहीं पता था कि ये टीम रेड के लिए कहां जा रही
है।
No comments:
Post a Comment