Wednesday, May 8, 2013

हिसार: इज्जत के नाम पर बाप ने बेटी का किया मर्डर

हरियाणा में ऑनर किलिंग का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हरियाणा का हिसार शहर ऐसी दो घटनाओं से दहल उठा। पहली घटना में एक पिता पर अपनी बेटी की गला घोंटकर हत्या का आरोप लगा है। तो दूसरी घटना में लड़की के परिजनों पर एक युवक को पीट-पीटकर हत्या का आरोप लगा है। दोनों ही मामलों में मोहब्बत करने की सजा दी गई।
हिसार के बास गांव में एक लड़की को मोहब्बत की सजा दी गई। पिता ने खुद अपने हाथों से बेटी का गला घोंट दिया। पुलिस में दर्ज बयान के मुताबिक मौत से कुछ दिनों पहले लड़की अपने साथ ही पढ़ने वाले एक लड़के के साथ फरार हो गई थी। लेकिन कुछ दिनों की तलाशी के बाद ही उनका पता चल गया और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया। अपनी जान को खतरे में समझकर लड़की ने अपने घरवालों के साथ जाने से इनकार कर दिया। इसके बाद कोर्ट के आदेश पर लड़की को सेफहाउस भेज दिया गया।
हिसार: इज्जत के नाम पर बाप ने बेटी का किया मर्डर
उसके दो दिनों बाद लड़की को करनाल में नारी निकेतन भेज दिया गया। लेकिन लड़की की बुआ ने उसकी सुरक्षा की गारंटी ली और उसे अपने साथ गांव ले गई। 13 दिनों तक सबकुछ ठीकठाक रहा, लेकिन उसके बाद लड़की के पिता और दादा बुआ के घर पहुंचे और उसे भरोसा दिया कि वो बेटी को सहीसलामत रखेंगे। बुआ ने लड़की को उसके पिता के साथ भेज दिया।
लेकिन 4 मई की रात को लड़की अपने घर में बैठकर टीवी देख रही थी। आरोप है कि तभी उसके पिता और मामा कमरे में दाखिल हुए। मां को बाहर खड़े रहकर नजर रखने को कहा। इसके बाद पिता और मामा ने कुर्सी पर बैठी लड़की की चुन्नी से मुंह बंद कर उसका गला घोंट दिया। लड़की कुर्सी पर छटपटाती रही लेकिन पिता और मामा को जरा भी रहम नहीं आया। रात भर परिवार वाले लड़की की लाश को ठिकाने लगाने की तरकीब सोचते रहे। सोचते-सोचते सूरज निकल आया। पोल खुलने की डर से सुबह 5 बजे आनन-फानन में श्मशान घाट जाकर परिजनों ने लड़की का चुपचाप अंतिम संस्कार कर दिया। बेफिक्र होकर परिजन वापस घर आ गए, लेकिन ये वारदात ज्यादा दिनों तक छुपी न रह सकी। पुलिस के ही एक जवान को इस घटना का पता चल गया। उसके बयान के आधार पर पुलिस ने लड़की के मां-बाप और मामा के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक इस घटना में कम से कम आधा दर्जन से ज्यादा लोग शामिल हो सकते हैं।
ऑनर किलिंग की दूसरी घटना भी हिसार की ही है। यहां के कुम्हारान मोहल्ले में रहने वाले सोनू नाम के लड़के की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। सोनू पड़ोस में रहने वाली एक लड़की से मोहब्बत करता था। एक दिन सोनू को लड़की के परिवारवालों ने धोखे से अपने घर पर बुलाया। आरोप है कि लड़की के घरवालों ने युवक को रस्सियों से बांध दिया और लोहे के रॉड, ईंट और पत्थरों से पिटाई की गई कि उसे आईसीयू में दाखिल करना पड़ा। लेकिन उसके कुछ ही वक्त बाद अस्पताल में उसकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने लड़की के भाई और पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

No comments:

Post a Comment